पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर एन.एस.यु.आई का रक्तदान शिविर आज

 भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन भोपाल में  20 अगस्त को दोपहर एक बजे से  एन.एस.यु.आई. के तत्वावधान में भोपाल जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं एन.एस.यु.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन  एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक विपिन वानखेडे के निर्देशानुसार छात्रों एवं युवाओं के मार्गदर्शक भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जयंती के अवसर पर एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें एन.एस.यु.आई. के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहँचकर अपना रक्त देंगे।

लेटेस्ट खबरें