कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी मुख्यालय का घेराव
– कांग्रेस का आरोप जबरिया बिल वसूली के लिए सरकार ने की हिस्ट्रीशीटर और गुंडों की भर्ती
-मामा तेरे राज में, मच्छर खा गए रात में, नारे लगाकर किया प्रदर्शन
भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती और इस बीच आ रहे भारी-भरकम बिजली बिलों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा स्थित मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, कैलाश मिश्रा, जे पी धनोपिया, तारिक अली व मनोज शुक्ला के नेतृत्व में बिजली कंपनी के चीफ इंजीनियर डी पी अहिरवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अघोषित कटौती को तत्काल समाप्त करने और गरीबों को भेजे गए हजारों-लाखों के बिजली बिल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘‘मामा तेरे राज में, मच्छर खा गए रात में’’ जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जताया।
डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप : शुक्ला
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बिजली कटौती के कारण डेंगू का बढ़ता प्रकोप जान लेवा साबित हो रहा है। मच्छरों के कारण जनता परेशान है। गरीब बस्तियों में रात भर मच्छरों के कारण लोग सो तक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार बिजली नहीं दे पा रही दूसरी तरफ गरीबों को भारी-भरकम बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। जो लोग इन बिलों को भर नहीं पा रहे उनसे वसूली के लिए सरकार ने हिस्ट्री शीटर और गुंडों को उनके घर भेज रही है। उन्होंने कहा कि नोटों से खरीदी गई यह शिवराज सरकार अब गरीबों पर ज्यादती कर रही है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में पर्याप्त बिजली थी और 100 रुपए में गरीबों और मध्यम वर्ग को बिजली मिल रही थी। शिवराज सरकार ने अपने आका मोदी को खुश करने के लिए बड़े उद्योगपतियों को सस्ती दरों पर मध्यप्रदेश की बिजली बेच दी जिसके कारण प्रदेश के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मो. फहीम, तेजू जैन, आतिफ अली, रंजना शर्मा, नेपाल ठाकुर, संजीव तिवारी, राहुल सेन, आनंद विश्वकर्मा, दीपक दीवान, राजेश पवार, बलराम ठाकुर, मुकेश बाथम, रवि यादव, फैज़ान खान, मोहसिन खान, शेख उमर, अनीस सलमानी, तरुण मालवीय, आशीष ओझा, कुलदीप यादव, नवीन शर्मा, सुनील उरे, संजू शर्मा, दीपक असाठिया, द्वारका यादव आदि मौजूद थे।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें