त्यौहारी सीजन में थाली से गायब होगी मिठास

 -शक्कर के भाव में 500 रुपये कुण्टल की तेजी

भोपाल। “महंगाई डायन खाएं जात है” महंगाई पर कटाक्ष करने वाले गीत की लोकप्रियता लोगों के बीच लगातार बढ़ती ही रही है। क्योंकि महंगाई लगातार आसमान छू रही है। अभी त्यौहारी सीजन चल रहा है। इससे भोपाल के थोक किराना बाजार में त्योहार सीजन सामग्री की डिमाण्ड बढ़ गई है। आपकी थाली से मिठास कम हो जाये तो, चौकिएगा नहीं। क्योंकि शक्कर के भाव में 500 रुपये प्रति कुंटल का उछाल आया है।

 रक्षाबंधन के पूर्व से जुलाई माह से लेकर अब तक थोक शक्कर के भाव में ₹500 रुपये कुंटल तक की तेजी आ चुकी है। जुलाई माह में मीडियम क्वालिटी की शक्कर 3450 रुपए प्रति कुण्टल में बिकी थी। 31अगस्त को शक्कर के थोक भाव 3950 रुपए प्रति कुंटल पर पहुंच गए हैं। 

भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल के अनुसार आने वाले दिनों में गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख हैं। इस त्योहारों पर शक्कर की जोरदार डिमांड रहने से आगे और तेजी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बलदेव खेमानी बने अध्यक्ष

लोहा व्यवसायी एवम निर्माता संघ के अध्यक्ष पद पर बलदेव खेमानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों ने हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

लेटेस्ट खबरें