MY SECRET NEWS

मुंबई

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का ग्रैंड फिनाले जल्द ही होने वाला है। शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख का नाम शामिल है। अभी इन्हें काफी चैलेंजेस फेस करने पड़ रहे हैं। उन्हें नए-नए टास्क मिल रहे हैं। जहां शो में अभी दीपिका कक्कड़ नजर आ रही हैं, वह होली के बाद आने वाले एपिसोड से एविक्ट हो जाएंगी। मगर उसके पहले कबिता सिंह का पत्ता साफ हो गया है, जिस पर फैंस गुस्साए हुए हैं।

शुक्रवार, 7 मार्च को टेलीकास्ट हुए 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एपिसोड में गौरव खन्ना और निक्की तंबोली को तो एलिमिनेट होने से बचा लिया गया था। लेकिन कबिता सिंह शो से आउट हो गईं। उनके बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स मेकर्स को लताड़ रहे हैं। इसे अनफेयर बता रहे हैं।

कबिता सिंह के एलिमिनेशन पर भड़के फैंस
कबिता सिंह के एलिमिनेशन के बाद एक यूदर ने लिखा, 'हमेशा महसूस किया कि मेकर्स हमेशा से कबिता के खिलाफ थे। उसे नीचा गिराने की बहुत कोशिश की। लेकिन कबिता जी आपने अच्छा किया। सिर ऊंचा रखिएगा।' एक ने लिखा, 'सिर्फ तेजस्वी और राजीव जैसे कुछ सस्से एंडेमोल जोकरों को बढ़ावा देने के लिए कबिता को निकाल दिया? कबिता शेफ के साथ फ्लर्ट नहीं कर सकती थीं। और गनाते लवाश नहीं बना सकती थीं? इसलिए निकाला।' एक ने कहा, 'तेजस्वी प्रकाश के प्रति शो बायस्ड है। वह सेंधा नमक को साधारण नमक कहती हैं तो ठीक है। अदरक-लहसुन पेस्ट को सिर्फ अदरक का पेस्ट कहती हैं तो ठीक है लेकिन गौरव खन्ना को तेल और कबिता को धनिया के बारे में बताने की जरूरत है कि वह किस किस्म का इस्तेमाल कर रहे।'

तेजस्वी प्रकाश को फेवर करने पर लोगों ने मेकर्स को झाड़ा
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नफरत है मेकर्स कैसे कबिता की कुकिंग स्किल्स को नीचा दिखाते हैं और सेलिब्रिटीज को उनसे ऊपर। मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है।' एक ने लिखा, 'कबिता ने खुद से मेहनत की। वह अपने बूते पर पहुंची और लाखों दिलों को जीता है।' अब शो में कबिता के बाद, दीपिका, गौरव, तेजस्वी, निक्की, राजीव, अर्चना, ऊषा और फैसल बचे हैं।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0