MY SECRET NEWS

11th family reunion organized by Maharaja Sangramshah Development Committee, Madhya Pradesh

सुशील दामले विशेष संवाददाता

भोपाल ! राजधानी स्थित धनवन्तरी पार्क हबीबगंज बी एच ई एल में महाराजा संग्रामशाह विकास समिति मध्य प्रदेश के द्वारा,11वाँ पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ ! इस मिलन समारोह में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए,कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी का शॉल श्री फल देकर सम्मान किया गया !

11th family reunion organized by Maharaja Sangramshah Development Committee

समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अपने विचारों से परिवारों को संबोधित किया,वहीं हम आपको बतादे की,इस पारिवारिक मिलन समारोह में भेल में कार्यरत के परिवार इकट्ठा हुए,बच्चों के द्वारा अनेक कार्यक्रम किए गए,जैसे दौड़, क्रिकेट एवं तंबोला आदि खेल खेले गए,वहीं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया !

11th family reunion organized by Maharaja Sangramshah Development Committee

दौड़ मैं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,वही समाज के अध्यक्ष संतू लाल धुर्वे एवं सचिव विशाल सिंह मरावी ने हमें बताया कि,हम लोग प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन करते हैं !

11th family reunion organized by Maharaja Sangramshah Development Committee

ताकि समाज के संपूर्ण परिवार इकट्ठा हो सकें,जिससे हम समाज को कैसे एकजुट रख सकें,समाज में आने वाली दिक्कत हो पर परामर्श कर के आज की नई पीढ़ी को समाज के बारे में विस्तार से बता सके ! वहीं कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संतू लाल धुर्वे, उपाध्यक्ष बृजमोहन मरावी ,संरक्षक राजभान सिंह मरकाम, सचिव विशाल सिंह मरावी, वेलफेयर अध्यक्ष बिशन सिंह मरावी, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह धुर्वे एवं समस्त पदाधिकारी फुली फरिश्ते, सुरेश परस्ते, जगदीश मसराम, राममिलन कुशराम परसों महिंद्रा एवं समस्त परिजन उपस्थित रहे

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0