MY SECRET NEWS

वाशिंगटन
अमेरिका के चुनाव मैदान में नौ भारतवंशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से पांच पुन: निर्वाचित होने की दौड़ में हैं, जबकि इनके समेत छह के जीतने की संभावना जताई जा रही है।

कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा भारतीय प्रत्याशी
तीन पहली बार अमेरिकी संसद पहुंचने की होड़ में हैं। इनके अलावा अमेरिका के स्टेट असेंबली और स्थानीय निकाय चुनावों में भी 36 भारतीय अमेरिकी हिस्सा ले रहे हैं। कैलिफोर्निया प्रांत में सबसे ज्यादा भारतवंशी चुनाव लड़ रहे हैं। 38 वर्षीय सुहास सुब्रमण्यन वर्जीनिया और ईस्ट कोस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। अगर वह निर्वाचित होते हैं तो यहां से जीत दर्ज करने वाले पहले भारतवंशी बन सकते हैं। यह डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ है।

वर्जीनिया के स्टेट असेंबली सीनेटर सुहास
सुहास अभी वर्जीनिया की स्टेट असेंबली के सीनेटर हैं। पेशे से चिकित्सक डॉ. एमी बेरा 2013 से कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी सांसद हैं। अगर डेमोक्रेटिक पार्टी को प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिलता है, तो 59 वर्षीय बेरा को वरिष्ठ पद मिलना तय है।

प्रमिला जयपाल का फिर चुना जाना तय
2017 से वाशिंगटन स्टेट के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली 59 वर्षीय सांसद प्रमिला जयपाल डेमोक्रेटिक पार्टी में एक प्रभावशाली नेता के तौर पर उभरी हैं। उनका फिर से चुना जाना तय माना जा रहा है। 2017 से इलिनोइस के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे राजा कृष्णमूर्ति, 2017 से ही कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे रो खन्ना और 2023 से मिशिगन के 13वें डिस्टि्रक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे 69 वर्षीय श्री थानेदार भी भारतीय अमेरिकी हैं। तीनों ही राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाते हैं और इनकी भी जीत तय मानी जा रही है।

एरिजोना की स्टेट असेंबली में 2018, 2020 और 2022 में तीन बार जीत दर्ज करने वाले डॉ. अमीश शाह राज्य के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव मैदान में हैं। वह सात बार चुनाव जीत चुके रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डेविड श्वेइकर्ट को चुनौती दे रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े डॉ. प्रशांत रेड्डी कंसास के तीसरे कांग्रेसनल डिस्टि्रक्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यहां से तीन बार डेमोक्रेटिक सांसद रहे शैरिस डेविड्स से मुकाबला है। जबकि डॉ. राकेश मोहन न्यूजर्सी से चुनाव मैदान में हैं। वह रिपब्लिकन पार्टी से हैं। रेड्डी और मोहन के चुनाव जीतने की संभावना काफी कम है।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0