कंगना ने फिर दिया विवादित बयान: कहा -कांग्रेस अंग्रेजों की बची हुई औलाद है: बोली- जहां कांग्रेस नेता मिलते हैं, वहां डाकुओं का गैंग,,,

Kangana again gave a controversial statement: said- Congress is the remaining offspring of the British: said- wherever Congress leaders meet, a gang of bandits is formed there

  • मंडी में मंच पर कंगना रनोट और भाजपा नेता।

मंडी। भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। अपने 5 दिन के दौरे के आखिरी दिन बुधवार को सुंदरनगर के कांगू में कंगना ने कहा, भाजपा सनातनी संस्कृति से जुड़ी पार्टी है। इसके विपरीत कांग्रेस अंग्रेजों की बची हुई औलाद है।

कंगना ने कांग्रेस की विचारधारा को ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ जैसा बताया। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां डाकुओं का गैंग बन जाता है। कंगना ने कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा पर भी निशाना साधा। कहा, चुनाव से पहले महिलाओं से बड़े-बड़े वादे करके वे चली गईं और कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चांद पर दाग हो सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर एक भी दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ‘सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा का पालन करता है। कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम का पालन करती है, जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं।

  • विधानसभा चुनाव में 68 सीटें मोदी की झोली में डालने का लक्ष्य: कंगना

सांसद ने लोकसभा में अपनी भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक वोट से सरकार गिर सकती है। वक्फ संशोधन बिल पर वोट करते समय उन्होंने क्षेत्र के लोगों को याद किया। कंगना ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के लिए चारों लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डाली हैं। उन्होंने आगे 68 विधानसभा सीटों पर भी भगवा लहराने का लक्ष्य रखा है।

कंगना रनोट अपने 5 दिन के मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। आज उन्होंने सुंदरनगर में 6 जगह कार्यक्रम किए और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कंगना ने कांग्रेस पर फिर से तीखा पलटवार किया। बीती शाम को उन्होंने कांग्रेस सरकार को भेड़िया बताया था। अपने दौरे के पहले दिन कंगना ने नरेंद्र मोदी को अवतार बताया था।

Leave a Comment