MY SECRET NEWS

Sports is a medium of discipline, unity and brotherhood: Bhupendra Singh

  • स्व. शंकर सिंह की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

लोकेंद्र सिंह बुंदेला /बड़ामलहरा। ग्राम पंचायत छायन में रविवार को स्वर्गीय शंकर सिंह की पुण्य स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओं एवं खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट्र का शुभारंभ ग्राम पंचायत कजरा के सरपंच भूपेंद्र सिंह परमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल को अनुशासन, एकता एवं भाईचारे का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है तथा नशा और अन्य कुरीतियों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है।


स्व. शंकर सिंह के सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह टूनार्मेंट प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा, ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके। टूर्नामेंट में आसपास के गांवों की कई टीमों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबले खेले गए।


पूरे कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया तथा खिलाड़ियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर रमेश शुक्ला, मोहित राय, गोविंद सेन, हरिसिंह लोधी, राममिलन लोधी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, आयोजन समिति के सदस्य व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0