MY SECRET NEWS

After water, now vegetables are poisoned! Vegetables grown using contaminated drain water are dangerous, the High Court has taken a tough stand.

  • जबलपुर में सब्जियों में जहर का खतरा, प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट से हड़कंप

जबलपुर। पानी के बाद अब सब्जियों में भी जहर घुलने का खतरा सामने आया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पेश मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (MPPCB) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जबलपुर के नालों का पानी अत्यधिक सीवेज से दूषित है और इसी पानी से उगाई जा रही सब्जियां मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं।

हाईकोर्ट ने सरकार को दिए सख्त निर्देश

मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ ने मामले को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि प्रदूषण बोर्ड के सुझावों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए। मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को तय की गई है।

नालों के पानी में तय मानकों से ज्यादा गंदगी

प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ओमती नाला, मोती नाला, खूनी नाला, उदरना नाला सहित कई नालों के पानी की जांच की गई। जांच में—

  • बीओडी (BOD)
  • टोटल कोलीफॉर्म
  • फीकल कोलीफॉर्म

की मात्रा निर्धारित मानक से कहीं अधिक पाई गई। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि यह पानी अनुपचारित सीवेज है, जो पीने, नहाने या खेती के लिए पूरी तरह अनुपयुक्त है।

छात्र के पत्र से जनहित याचिका तक

यह मामला तब उजागर हुआ जब एक विधि छात्र ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बताया कि जबलपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में नालों के दूषित पानी से सब्जियों की खेती की जा रही है। इसे गंभीर जनहित का मुद्दा मानते हुए हाईकोर्ट ने पत्र को जनहित याचिका (PIL) में तब्दील कर दिया।

174 एमएलडी गंदा पानी नालों में बह रहा

रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर में रोजाना करीब 174 मेगा लीटर प्रतिदिन (MLD) वेस्ट वॉटर नालों में छोड़ा जा रहा है। नगर निगम के पास मौजूद 13 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सिर्फ 58 एमएलडी पानी का ही उपचार कर पा रहे हैं, जबकि कुल क्षमता 154.38 एमएलडी है।

करोड़ों की योजनाएं, फिर भी समस्या जस की तस

सीवेज ट्रीटमेंट के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। हाल ही में अमृत 2.0 सीवर योजना के तहत जबलपुर नगर निगम को 1202.38 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिली है, इसके बावजूद नालों का गंदा पानी खेती में इस्तेमाल हो रहा है।

स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा

प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने चेतावनी दी है कि ऐसे पानी से उगाई गई सब्जियों के सेवन से संक्रमण, पेट की गंभीर बीमारियां और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह मामला बड़े जनस्वास्थ्य संकट में बदल सकता है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0