MY SECRET NEWS

Mayawati sends a major political message on her 70th birthday, announcing she will contest the elections alone.

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर राजनीतिक विरोधियों पर जमकर हमला बोला। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को किसी का चोखा-बाटी नहीं, बल्कि सम्मान चाहिए, और बसपा ने हमेशा सभी जातियों व धर्मों को बराबरी का सम्मान दिया है।

सरकारें बसपा की योजनाओं का नाम बदलकर चला रहीं

मायावती ने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकारें बसपा सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं को सिर्फ नाम बदलकर चला रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दलों ने भ्रम फैलाकर बसपा को कमजोर और तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे।

कांग्रेस-बीजेपी पर हमला

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य जातिवादी पार्टियां अलग-अलग हथकंडे अपनाकर बसपा को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इन पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देकर उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार बसपा सरकार बनाई जाए।

ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य समाज का पूरा ध्यान रखेगी बसपा

मायावती ने कहा कि बसपा सरकार में ब्राह्मणों को पूरी भागीदारी दी गई।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा—

“ब्राह्मणों को किसी का चोखा-बाटी नहीं चाहिए, उन्हें सम्मान चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य समाज के हितों का बसपा सरकार में पूरा ध्यान रखा जाएगा। बसपा ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा सभी जातियों और धर्मों का सम्मान किया है।

कांशीराम को राष्ट्रीय शोक न दिए जाने पर नाराजगी

मायावती ने आरोप लगाया कि कांशीराम के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया गया, जो उनके साथ उपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सहित कई वर्गों के साथ अन्याय हुआ है, जबकि बसपा सरकार के कार्यकाल में दंगे-फसाद नहीं हुए और सभी समाजों का ध्यान रखा गया, जिसमें यादव समाज भी शामिल है।

सभी चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि—

  • बसपा सभी चुनाव अकेले लड़ेगी
  • गठबंधन से पार्टी को नुकसान होता है
  • अपर कास्ट का वोट जातिवादी पार्टियों को चला जाता है
  • इसी वजह से सभी पार्टियां बसपा से गठबंधन चाहती हैं

उन्होंने कहा कि जब भविष्य में अपर कास्ट का भरोसेमंद समर्थन मिलेगा, तभी गठबंधन पर विचार किया जाएगा, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा।

EVM और SIR को लेकर जताई चिंता

मायावती ने ईवीएम में धांधली और बेईमानी की चर्चाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को लेकर सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने SIR (Special Intensive Revision) को लेकर भी कई शिकायतें होने की बात कही।

शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी, प्रेस कॉन्फ्रेंस रोकी गई

मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कारणों से प्रेस कॉन्फ्रेंस को तत्काल रोक दिया गया और सुरक्षाकर्मी बसपा सुप्रीमो को बाहर लेकर चले गए।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0