“विश्व फार्मासिस्ट दिवस”

हम सब पीड़ित मानवता के सेवक हैं : डॉ श्रीवास्तव

फार्मासिस्टों ने मनाया “विश्व फार्मासिस्ट दिवस”

 (My secret news)

भोपाल। आइपीए इकाई मप्र के तत्वावधान में 25 सितंबर को जय प्रकाश जिला चिकित्सालय भोपाल के सभागार में “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम में जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल के सिविल सर्जन डॉ आर के श्रीवास्तव ने आइपीए मप्र इकाई के प्रदेशाध्यक्ष अम्बर चौहान, वरिष्ठ फार्मासिस्ट बीएम यादव, एचएन वर्मा, शरलेश राजपूत सहित समस्त फार्मासिस्ट साथियों को पुष्प गुच्छ भेंट मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दी।

डॉ श्रीवास्तव ने सभी फार्मासिस्ट बधाई देते हुए कहा कि हम सब पीड़ित मानवता के सेवक हैं। यह काम आप सभी पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करें।वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र गुप्ता एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ मनोज हुर्माड़े ने सभी साथ मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा करने का आवाहन किया। आइपीए के प्रदेशाध्यक्ष अम्बर चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार एवं महामंत्री भूपेन्द्र कुमार के संदेश सुनाया। उन्होंने से “ई-क्लिनिक” की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट खबरें