कुर्सी पर बैठकर फाइल खोलते उससे पहले IAS का तबादला

अपर सचिव जामोद की 6 दिन में बदली जिम्मेदारी, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बने 

भोपाल। राज्य सरकार अपने हिसाब से काम निकलवाने के लिए ताबड़तोड़ तरीके से तबादला करने में लगी है। कोई आईएएस फाइल खोलता ही उससे पहले ही तबादला किया जा रहा है। हालही में राज्य सरकार ने 3 आईएएस के स्थानांतरण किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बाबू सिंह जामोद को बनाया गया है। जबकि उन्हें 6 दिन पूर्व ही 4 सितंबर को  पंचायत विभाग से हटा कर अपर सचिव जेल विभाग पदस्थ किया गया था। जीएडी में अपर सचिव ललित दाहिमा को अपर सचिव जेल और उप सचिव मध्य प्रदेश शासन केदार सिंह को उपसचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग बनाया गया है।

लेटेस्ट खबरें