Jyotiraditya Scindia’s mother Madhavi Raje Scindia passes away, was admitted in Delhi AIIMS
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं और बीते दो माह से उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार अत्यधिक चुनाव की व्यस्तताओं के चलते दिल्ली में ही कई राजनीतिक हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेगी। वहीं ग्वालियर में भी करीब 20 वीवीआईपी शामिल रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। पिछले दो महीने से उनका दिल्ली के AIIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया…
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
माधवी राजे सिंधिया के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया है।
शाही परिवार से आती हैं माधवी राजे
सिंधिया राजघराने की तरह माधवी राजे सिंधिया भी एक शाही परिवार से आती हैं। माधवी राजे सिंधिया के दादा जु्द्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। माधवी राजे सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वर्गीय पिता माधवराव सिंधिया ने 1966 में माधवी राजे सिंधिया से शादी की थी।
I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty You are wonderful Thanks