बड़े हादसे से बची वंदे भारत एक्‍सप्रेस, वेल्डिंग बेल्‍ट टकराने के बाद धमाका

बड़े हादसे से बची वंदे भारत एक्‍सप्रेस, वेल्डिंग बेल्‍ट टकराने के बाद धमाका

Vande Bharat Express escapes major accident, explosion after hitting welding belt

  • वंदे भारत एक्‍सप्रेस बड़े हादसे का श‍िकार होने से बच गई।
  • मुरैना रेलवे के पास यह घटना हुई।
  • वेल्डिंग बेल्‍ट वंदे भारत एक्‍सप्रेस से टकराया।

मुरैना। वंदे भारत एक्‍सप्रेस बड़े हादसे का श‍िकार होने से बच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुरैना रेलवे के पास यह घटना हुई।

वेल्डिंग बेल्‍ट वंदे टकराने के बाद धमाका

बताया जाता है कि वेल्डिंग बेल्‍ट वंदे भारत एक्‍सप्रेस से टकरा गया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना के बाद करीब 40 मिनट तक वंदे भारत एक्‍सप्रेस मुरैना स्‍टेशन के पास खड़ी रही। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।

कमलापति स्‍टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन जा रही थी ट्रेन

वंदे भारत एक्‍सप्रेस रानी कमलापति स्‍टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन जा रही थी। जोरदार धमाके के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का वातावरण हो गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना के बाद रेलवे के अध‍ि‍कारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंच गया। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार करीब 40 मिनट तक ट्रेन मुरैना के पास खड़ी रही। आवश्‍यक सुरक्षा जांच और तसल्‍ली के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

शिकारपुर फाटक के पास हादसा

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदेभारत ट्रेन के साथ मुरैना के शिकारपुर फाटक के पास यह हादसा हुआ। रेलवे पटरियों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के लिए रखे उपकरणों का कुछ हिस्सा उस ट्रैक पर आ गया था, जिस पर वंदेभारत ट्रेन आने वाली थी। लोहे का भारी उपकरण टकराने से तेज धमाका हुआ।

ब्रेक पाइप में खराबी आने से ट्रेन को रोका

हालांकि इस बात को रेलवे के अधिकारी स्वीकार नहीं रहे हैं। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ब्रेक पाइप में खराबी आने से ट्रेन को रोका गया, लेकिन टकराने की आवाज इतनी तेज थी, कि ट्रेन में बैठे यात्री डर गए। इस हादसे के कारण ट्रेन को मुरैना में ज्यादा समय तक रोकना पड़ा था। यह ट्रेन मुरैना स्टेशन पर नहीं रुकती और हादसे के ग्वालियर आगरा रेलवे स्टेशन पर 1 घंटा सात मिनट की देरी से पहुंची।

यूट्यूब