मुंबई
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सनी लियोनी का केरल की एक यूनिवर्सिटी में शो होना था. मगर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने कार्योवत्तोम कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग में इसकी अनुमति नहीं दी है. बता दें, सनी लियोनी का यहां 5 जुलाई को शो होने जा रहा है.
इधर, कॉलेज प्रशासन ने बिना अनुमति के प्रोग्राम तय करने के चलते कॉलेज यूनियन को लताड़ लगाई है. गौरतलब है कि इस कॉलेज के परिसर में डीजे नाइट का पूरी इंतजाम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोचीन साइंस और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रोग्राम में भगदड़ के बाद ऐसे किसी भी प्रोग्राम को करने पर प्रतिंबध लगा दिया गया है. इस घटना में 4 लोग की जान गई थी और 50 घायल हुए थे.
वहीं, कॉलेज के वीसी ने अपने आदेश में कहा है कि कॉलेज कैंपस और इसके बाहर यूनियन के नाम पर ऐसे किसी भी प्रोग्राम को अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें, सनी लियोनी का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा रुतबा है और इसलिए एक्ट्रेस के फैंस की साउथ में भी कमी नहीं है. वहीं, सनी को पिछली बार साउथ फिल्म 'मृदु भावे ध्रुदा क्रुथ्ये' में देखा गया था.
इधर, सनी अपने न्यू सॉन्ग पेटा रैप की तैयारी कर रही हैं. इसमें वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभुदेवा के साथ नजर आएंगी. सनी इस गाने की प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं.
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें