राहुल गांधी की इंडिया इंडिया के सांसदों संग चाय पर चर्चा, अयोध्या पर कर रहे बात?

राहुल गांधी की इंडिया इंडिया के सांसदों संग चाय पर चर्चा, अयोध्या पर कर रहे बात?

Rahul Gandhi discussing tea with India MPs, talking on Ayodhya?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों को साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहे हैं. वह लगातार हर किसी से मुलाकात भी कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार (28 जून) को इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद हैं. चाय पर चर्चा की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अवधेश प्रसाद और राहुल गांधी को मुस्कुराते हुए कुछ बात करते देखा जा सकता है. इस दौरान अन्य दलों के सांसद भी नजर आ रहा है.

दरअसल, नीट पेपर लीक के मुद्दे पर लोकसभा में आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विपक्ष ने पेपर लीक पर तत्काल चर्चा की मांग रही थी, जिसे स्पीकर ओम बिरला की तरफ से मंजूरी नहीं मिली. बिरला ने साफ तौर पर कहा कि जब आपको राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलने के लिए समय दिया जाएगा, तब आप इस पर विस्तार से बात कर सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा और अंतत: स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

देश लेटेस्ट खबरें