MY SECRET NEWS

इंदौर

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इलाके में एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने घर के बाहर रंगोली बना रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बच्चियों को कार के नीचे से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों बच्चियों की हालत स्थिर बनी हुई.

दोनों बच्चियों की पहचान 13 वर्षीय नव्या प्रजापत और उसकी बहन 21 वर्षीय प्रियांशु के रूप में हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर में घर के बाहर दोनों बहने बैठकर रंगोली बना रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर की जानकारी जब वहीं पर रहने वाले रहवासियों को लगी, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार चालक आयुष प्रजापत को पकड़ कर पूरे मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी.

इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के जय भवानी नगर में हुए हादसे का आरोपी पकड़ा गया है। वह नाबालिग है और उसने कार चलाने के लिए किराए से ली थी। सोमवार शाम तेज गति से कार चलाते हुए उसने दो लड़कियों को कुचल दिया था। प्रियांशी (21) पुत्री पवन प्रजापत और निव्या (13) पुत्री आनंद प्रजापत दोनों बच्चियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, जब कार ने उन्हें टक्कर मारी और फिर पास के एक घर की दीवार में जा घुसी। टक्कर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद घायल लड़कियों को स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया था।

अचानक दबा दिया एक्सलेरेटर
पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की और भारतीय दंड संहिता की धारा 110, 324(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने कार द्वारकापुरी निवासी एक व्यक्ति से चलाने के लिए ली थी और अचानक सामने आए एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में एक्सलेरेटर दब गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा हुआ और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

किराए पर ली थी कार
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 17 साल का नाबालिग है। जो अपने दोस्त से कार मांगकर लाया था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। जो हुकुमचंद कॉलोनी का रहने वाला निकला। उक्त कार द्वारकापुरी में रहने वाले किसी सेन नाम के व्यक्ति की है। जो उसने किसी को किराए पर दी थी। नाबालिग ने उससे कार चलाने के लिए मांगी थी। कार का नंबर MP09ZW7287 है।  

लोगों ने चक्का जाम करके की नारेबाजी

कार ड्राइवर की पहचान हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाले तुषार अग्रवाल के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोग भड़क गए भड़क गए और कार को पलट दिया. इसके बाद लोगों ने रास्ते पर चक्का जाम किया और नारेबाजी की. डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ही युवतियों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर प्रारंभिक तौर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

मामले में शिकायत कराई दर्ज

इंदौर में एक दिन पहले खजराना क्षेत्र में पदस्थ नारकोटिक्स डीआईजी महेश चंद्र जैन की कार को एक तेज स्पीड दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे के वक्त डीआईजी कार में ही सवार थे. डीआईजी ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0