‘Pile-Pile O More Raja…’, friends fought over liquor, kicked and punched in the middle of the road,
ग्वालियर। आपने एक गाना ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओर मोरे जानी, यार की यारी है निभानी…”, जरूर सुना होगा। इस गाने में जाम छलकाते हुए दो दोस्त झूमते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब का एक पैग, यारों के बीच मारपीट की वजह बन गया। हालात यह हो गए कि बीच सड़क पर लात-घूंसे चलने लगे। मामला फूल बाग स्थित शराब दुकान के बाहर का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दोस्त का पैग पीने पर चले लात-घूंसे
दरअसल, इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में दावत उड़ाने से पहले जमकर शराब के जाम भी छलकाए जा रहे हैं। ऐसी ही एक शादी में शामिल होने से पहले आधा दर्जन से अधिक दोस्तों ने शराब खरीदी और फिर दुकान के पास ही खड़े होकर जाम छलकाए।
इस दौरान उनमें से एक ने ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा…’ फिल्मी गाना लगाकर जमकर शराब पी। तभी एक दोस्त ने नशे में धुत हो चुके दूसरे दोस्त के ग्लास में भरा हुआ पैग पी लिया। यह देखकर उसका शराबी दोस्त आग-बबूला हो गया और साथी से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद दो गुटों में तब्दील हो गया और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।
खुलेआम शराबखोरी की तस्वीर हुई उजागर
वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब के नशे में युवक इतने धुत हो चुके थे कि ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। बहरहाल, इस घटना के बाद एक बार फिर शराब दुकानों के पास खुलेआम शराबखोरी की काली तस्वीर उजागर हुई है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें