उद्योगपति एलन मस्क से प्रभावित भोपाल की मृणालिनी सेंगर 

उद्योगपति एलन मस्क से प्रभावित भोपाल की मृणालिनी सेंगर 

Bhopal’s Mrinalini Sengar influenced by industrialist Elon Musk

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। बीएचईएल के कर्मचारी मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्षरत समाजसेवी मृणालिनी सेंगर अमेरिका की उद्योगपति एलन मस्क से काफी प्रभावित है। वे एलन मस्क को अपना रोल मॉडल बताती है। दरअसल एलॉन मुस्क ने पिछले दिनों पूरी दुनिया को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया है। वे इसी बात से ही सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। मुझे अगर एलन मस्क से मिलने का सौभाग्य मिला तो मैं उनको मध्य प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार की पूरी हकीकत बताऊंगी। यहां के अधिकारी हर काम को उलझा के रखते हैं ताकि उनकी जेब गर्म हो सके। इसके पीछे उनकी यही मंशा रहती है कि उनका हित हो।

श्रीमती सेंगर का मानना है कि भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव देश और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प बार-बार दोहरा रहे हैं, लेकिन कुर्सी पर वर्षो से कुंडली मारकर बैठे अधिकारी उनकी बात को नहीं मानते हैं। अधिकारियों की कार्यप्रणाली से समाज का हर निचला तबका परेशान है।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें