नई दिल्ली
भारत को चाहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार मिली हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीरीज काफी बढ़िया साबित हुई. वो सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुल 391 रन बनाए और शृंखला के पहले यानी पर्थ टेस्ट में उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए चयनकर्ता जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलने का अवसर दे सकते हैं.
रेव स्पोर्ट्ज के अनुसार यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते देखा जा सकता है. बता दें कि जायसवाल टेस्ट और टी20 डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनका वनडे मैचों में डेब्यू नहीं हुआ है. रोहित शर्मा को लेकर पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और इस रिपोर्ट अनुसार जायसवाल को बैक-अप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में रखा जाएगा. जबकि शुभमन गिल, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रमशः तीसरे और चौथे क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच विकेटकीपर का रोल प्राप्त करने की होड़ है, वहीं अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा मिलकर स्पिन गेंदबाजी का भार संभाल सकते हैं. वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिलने की संभावनाएं हैं.
नितीश कुमार रेड्डी का क्या होगा
दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या भी वनडे टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी को स्थान मिलेगा या नहीं. इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. चयन समिति ने वरुण चक्रवर्ती पर भी करीब से नजर बनाई हुई है, जिन्होंने 2024 में सात टी20 मैचों में 17 विकेट चटका डाले थे. मगर उन्हें 50-ओवर फॉर्मेट में जगह मिलने पर संशय बना हुआ है.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र