सुरभि परिसर रहवासी कल्याण समिति द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह

सुरभि परिसर रहवासी कल्याण समिति द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह

Republic Day celebration by Surbhi Complex Resident Welfare Committee 

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल। गणतंत्र दिवस समारोह के इस अवसर पर परिसर के वरिष्ठ सदस्य उमेश व्यास जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव महेश शर्मा जी के द्वारा किया गया।अध्यक्ष  देवेन्द्र कुमार मिश्र ने गणतंत्र दिवस पर बधाई एवं शुभकामनायें देकर अपने विचार व्यक्त किये। समिति को  आगे बढाने एवं  सभी को एक साथ  अपनी ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से सभी को परिसर के सुखद एवं समृद्ध बनाने के लिए काम करने को कहा हम सभी को परिसर के बने संविधान के अनुसार काम करना है l इस पर अपने विचार व्यक्त किये।

 संयोजक डॉ आर के अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष शरद वत्स जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच एस श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ सचिव रमेश मूलचंदानी जी, सह सचिव एस के नामदेव जी, सह कोषाध्यक्ष दीपक अरगडे जी,अनिल वर्मा जी,पंकज झा जी, वाय एस परमार जी, राज अग्रवाल जी,बी के तिवारी जी, नितिन खोदरे जी,बी एल भाटिया जी,एवं दुर्गेश कुमार जी ने आज के पर्व पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर समिति को कैसे सुचारु रूप से आगे बढ़ाना है एवं आर्थिक मजबूती लाना है इस पर विचार व्यक्त किये l सचिव महेश शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l अन्त में मूलचंदानी जी ने सभी को इस पर्व पर लडडू खिलाकर पुनः धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन  किया।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें