मध्यप्रदेश वासियों को अगले 3 दिन कड़ाके की सर्दी से राहत: 2 फरवरी से बढ़ेगी ठंड, ग्वालियर-उज्जैन में भी

मध्यप्रदेश वासियों को अगले 3 दिन कड़ाके की सर्दी से राहत: 2 फरवरी से बढ़ेगी ठंड, ग्वालियर-उज्जैन में भी

Madhya Pradesh residents will get relief from severe cold for the next 3 days: Cold will increase from February 2, even in Gwalior-Ujjain

  • प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के आसार है।

भोपाल । मध्यप्रदेश में 2 फरवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी है। इससे पहले कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 फरवरी को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। इससे दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

  • इस वजह से बदलेगा मौसम

1 और 3 फरवरी को दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। जिससे प्रदेश का पश्चिमी-उत्तरी हिस्सा भी प्रभावित रहेगा। इसलिए बारिश होने की संभावना है।

पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 278 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं भी बह रही हैं। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।

2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

30 जनवरी: दिन और रात में तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। पारे में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

31 फरवरी: इस दिन भी ऐसा ही मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं।

भोपाल मध्य प्रदेश मौसम अपडेट लेटेस्ट खबरें