MY SECRET NEWS

भोपाल
एयरपोर्ट रोड पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के काफिले में शामिल एक गाड़ी में टक्कर मारने के बाद भागे ट्रक चालक ने फिल्मी स्टाइल में सौ किलोमीटर तक जमकर उत्पात मचाया। रोकने की कोशिश के दौरान उसने रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों के सामने सड़क पर रखे स्टापर रौंद दिए, पुलिस के वाहनों को टक्कर मारी। टोल नाके पर भी स्टापर और बैरियर तोड़ दिया। पुलिस लगाातार उसका पीछा करती रही। अंतत: पचौर क्षेत्र में किसी तरह ट्रक को रोककर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया। उसका साथी ट्रक से उतरकर भाग निकला।
 
स्टापर तोड़ते हुए भागा ट्रक ड्राइवर
इस दौरान गांधीनगर थाने के एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक तेजी और लापरवाही से चल रहे ट्रक को रोकने का प्वाइंट मिला था। पुलिस ने थाने के सामने स्टापर लगा दिए थे। रात 9:20 बजे तेज रफ्तार ट्रक स्टापर तोड़ते हुए भाग निकला। इस दौरान वहां खड़े एएसआई नीरज चौपड़ा के पैर में चोट लग गई।
 
पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
घटना की सूचना मिलने पर परवलिया थाना पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, तो ट्रक पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। पुलिस ने ट्रक का पीछा करना जारी रखा। राजगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार राजगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के बाद थाना प्रभारी देहात ब्यावरा स्वयं बल सहित टोल नाके पर पहुंचे। उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक रामदीन कीर, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, कपिल यादव, फूल सिंह व चालक प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा भी मौजूद थे। इसी दौरान नरसिंहगढ़ की ओर से उक्त ट्रक का ड्राइवर वाहन को तेज गति से चलाकर टोल नाके पर लाया।
 

वाहनों को कुचलने का प्रयास किया
पुलिस स्टाफ व टोल कर्मचारियों ने उसे रोकने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उसने पीछे खड़ी पुलिस की गाड़ियों और अन्य वाहनों को कुचलने का प्रयास किया।
 
पुलिस के वाहन हो गए क्षतिग्रस्त
इसमें थाना देहात ब्यावरा की मोबाइल, डायल 100 वाहन और अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पचोर के पास उसे पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय पिता बाबूलाल, निवासी शुजालपुर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार पिता चंदर सिंह परमार, निवासी शुजालपुर मौके से फरार हो गया। ट्रक का मालिक शकील उर्फ गोलू शेख, निवासी शुजालपुर है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0