पृथ्वीपुर में दबंगों ने दिन-दहाड़े रास्ता रोक दलितों के साथ की मारपीट, लहूलुहान हालत में घायलों को झाँसी मेडिकल में किया भर्ती

In Prithvipur, the bullies blocked the road in broad daylight and beat up the Dalits, the injured were admitted to Jhansi Medical in a bloody condition

  • पीड़ित परिवार में डर का माहौल, पुलिस की लचर कार्यप्रणाली का फायदा उठा रहे दबंग
  • दो मुख्य आरोपी व अन्य सहयोगी हमलावर अभी भी फरार

पृथ्वीपुर। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र में दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुलिस से बेखौफ होकर आए दिन गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। खासकर बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्रों में यादव समाज के दबंगों का कहर दलितों पर बरप रहा है। कुछ क्षेत्रों में लोधी समाज के दबंगों द्वारा दलितों के साथ मारपीट की घटनाएं घट रही हैं। इन घटनाओं में सबसे ज्यादा वृद्धि तब से हुई है, जबसे सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बने हैं। दलित परिवार के साथ यह घटना पृथ्वीपुर के ओरछा मार्ग पर विशनपुरा दर्रेठा तिगैला के पास की है। हद तो तब हो गई, जब यह परिवार मारपीट की रिपोर्ट लिखाने थाने से अपने गांव पनिहारी जा रहे थे, तभी घात लगाकर यादव परिवार के दबंगों ने अहिरवार समाज के लगभग आधा दर्जन लोगों के साथ दिन दहाड़े रास्ता रोककर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने भोपाल से भारी दबाव के बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया, वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है यह आरोपी अपने ऊपर एससीएसटी का मामला दर्ज होने से बोखलाए हुए थे। घटना में पीडित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से पृथ्वीपुर के ग्राम पनिहारी के अहिरवार परिवार में दशहत का माहौल है। सभी पीड़ित परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं।

  • पुलिस का दबंगों में भय नहीं

बता दें दबंगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अपराधियों और दबंगो में पुलिस का भय नही होने से अपराधियों के हौसले बड़े हुए हैं। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकना अब क्षेत्रिय पुलिस के बस में नहीं हैं, क्योंकि इन पुलिस वालों के इन आपराधिक प्रवत्ति के लोगों से मधुर संबंध होते हैं। क्षेत्र की जनता को घटना के भय से यह बात सताने लगी है।

  • यह है पूरा मामला

जानकारी अनुसार पृथ्वीपुर के ग्राम पनिहारी निवासी पंकज अहिरवार ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम के ही अजय यादव व विजय यादव पुत्र राजू यादव एक अज्ञात साथी के साथ अश्विनी शर्मा पृथ्वीपुर की एक्सीडेन्टल रखी सफारी गाड़ी में चोरी करने आए थे। जिनको पीड़ित के पिता पवन अहिरवार ने पहचान लिया था। इसके बाद इन तीनों दबंगों ने मेरे पिता पवन के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया कि हरगोविंद अहिरवार, पवन अहिरवार, राहुल अहिरवार, पंकज अहिरवार, दिनेश अहिरवार थाना पृथ्वीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस अपने गांव पनिहारी जा रहे थे, तभी दोपहर लगभग 2.30 बजे रास्ते में रामराजा फार्म हाउस और दर्रेठा तिगैला के बीच आरोपी अजय यादव व विजय यादव चार पहिया वाहन से अन्य साथी गुंडे लेकर आये और जान से मारने की नियत से स्विफ्ट डिजायर से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो पहिया वाहन से हरगोविंद अहिरवार, पवन अहिरवार राहुल अहिरवार, पंकज अहिरवार और दिनेश अहिरवार गिर गए। किसी तरह जान बचाकर वहां से जाने लगे, तभी कुछ लोग और उन्ही के साथी गुंडे आ गए और पीड़ितों के साथ मारपीट की। किसी तरह दिनेश अहिरवार पुलिस थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

  • लाठी डंडे लेकर घात लगाकर रास्ते में छिपकर बैठे थे आरोपी

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दोनों मोटरसाईकिल को अजय, विजय के पिता राजू यादव व चाचा रघुराज यादव चला रहे थे एवं अन्य लोग साथ में बैठे थे। जो हाथों में बांस के डंडे, हॉकी लिए थे। जिन्होने मौके पर हम लोगो को घेर लिया और अजय, विजय, राजू, रघुराज यादव एवं अन्य लोगो ने पीडित व उसके भाई राहुल, चाचा हरगोविंद, पिता पवन अहिरवार के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट तब तक करते रहे, जब तक पीड़ित लहूलुहान नहीं हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर पहुंचाया। जिसके बाद गंभीर घायलों को झांसी मेडीकल काॅलेज रेफर किया गया। जहां पीड़ित परिवार आईसीयू में भर्ती है।

  • मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही पुलिस

मामले में पुलिस द्वारा पुनः घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र के दलित परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित और डरे हुए हैं। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है कि तत्काल सभी आरोपियों के मकान ध्वस्त किए जाएं और उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Leave a Comment