Ayodhyanagar Zone-02 Police Station exposed online cricket betting
- आरोपियों से ऑन लाईन सट्टा में प्रयुक्त लेपटॉफ, डेस्क टॉप, 05 मोबाइल बरामद ।
- आरोपी पिता-पुत्र अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिये खिलाते थे ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा ।
भोपाल (सुशील दामले)। पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति.पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने 02 ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पिता – पुत्र को पकडकर ऑन लाईन सट्टा की कार्यवाही का खुलासा करते हुये ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा में प्रयुक्त सामग्री लगभग 03 लाख रूपये का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
घटना का विवरण- चैंपियन्स ट्राफी फाईनल में भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड मैच के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि म.न. एच.आई.जी.-27 जे-सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल में ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा हैं । उक्त सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड की गयी जिसमें पिता-पुत्र कमरे में लेपटॉफ व स्क्रीन लगाकर 05 मोबाइल की मदद से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाते मिले, जिस पर मौके से ऑन लाईन सट्टा में प्रयुक्त एक पर्सनल कम्प्यूटर डेक्सटॉप डेल कंपनी का, 05 मोबाईल फोन तथा एक एल.ई.डी. टी.व्ही. मौके से जप्त की गयी तथा आरोपी कमल गंगवानी व प्रतीक गंगवानी का कृत्य अपराध धारा 4(a) सट्टा एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 4(a) सट्टा एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी – 01.कमल गंगवानी पिता मंधनदास गंगवानी उम्र 50 साल नि.मंदिर के सामने माधव नगर समदडिया कालोनी कटनी जिला कटनी हाल पता म.न.एच.आई.जी.27 जे सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल शिक्षा- 12वीं ।व्यवसाय- प्रायवेट काम । आपराधिक रिकार्ड- 01.अप.क्र.135/2025 धारा 4(a) सट्टा एक्ट थाना अयोध्या नगर भोपाल 02.प्रतीक गंगवानी पिता कमल गंगवानी उम्र 20 साल स्थाई नि.मंदिर के सामने माधव नगर समदडिया कालोनी कटनी जिला कटनी हाल पता म.न.एच.आई.जी.27 जे सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल शिक्षा- 12वीं ।व्यवसाय- प्रायवेट काम ।

आपराधिक रिकार्ड-01.अप.क्र.135/2025 धारा 4(a) सट्टा एक्ट थाना अयोध्या नगर भोपाल सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि विजय सिंह, उनि सुदील देशमुख, सउनि मनोज सिंह कछवाह, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर.3178 बृजेश सिंह, मप्रआर 1706 रोशनी जैन, आर.2115 मनोज जाट, आर.3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 1055 प्रदीप दामले, मआर 3871 मोनिका जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही ।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र