MY SECRET NEWS

  नई दिल्ली

अपने एक फैन के मर्डर की साजिश में शामिल होने के आरोपी, कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन थुगुदीपा को जमानत मिल गई है. दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें, दर्शन को जून में कर्नाटक पुलिस ने कई अन्य आरोपियों के साथ मर्डर के एक मामले में अरेस्ट किया था. दर्शन को पहले बेंगलुरु जेल में रखा गया था. लेकिन जेल में वी.आई.पी. ट्रीटमेंट मिलने के आरोप के बाद उन्हें बल्लारी जेल में ट्रान्सफर कर दिया गया था.

दर्शन को किस वजह से मिली बेल?
जानकारी के अनुसार, दर्शन थुगुदीपा ने एक स्पाइन सर्जरी के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दी थी. कोर्ट ने प्रशासन को इस मामले में मेडिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दर्शन को उनकी बैक में समस्या के लिए फिजियोथेरेपी या सर्जरी करवानी पड़ सकती है. इसके बाद मेडिकल ग्राउंड्स पर कोर्ट ने दर्शन को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी है.

इस मामले में दर्शन ने, ट्रायल कोर्ट के उन्हें बेल न देने के फैसले को भी चैलेंज किया है और हाई कोर्ट में रेगुलर बेल के लिए भी एक अर्जी पेंडिंग है. इसपर भी हाई कोर्ट में जल्द ही सुनवाई हो सकती है.

क्यों जेल में हैं दर्शन?
33 साल के ऑटो ड्राइवर रेणुका स्वामी को, 9 जून को किडनैप किया गया था. उसे टॉर्चर करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. कथित रूप से यह सबकुछ कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन के कहने पर किया गया. बताया गया कि रेणुका स्वामी ने एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को भद्दे मैसेज भेजे थे, जिन्हें दर्शन का पार्टनर माना जाता है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दर्शन खुद भी रेणुका स्वामी से मारपीट में शामिल थे. इस बीच, बुधवार को दर्शन, पवित्रा और बाकियों की न्यायिक हिरासत 9 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.

जेल में वी.आई.पी. ट्रीटमेंट का आरोप
अगस्त में दर्शन की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो जेल के अंदर तीन और लोगों के साथ हैंग आउट करते नजर आ रहे थे. तस्वीर में दर्शन बड़े रिलैक्स मूड में चेयर पर बैठे हुए थे और उन्होंने एक सिगरेट और कॉफी मग पकड़ा हुआ था. इसके साथ ही एक ब्लर वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें दर्शन जेल के अंदर वीडियो कॉल पर किसी से बात करते नजर आ रहे थे.

इस फोटो के सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ. मृतक के पिता सहित, आम लोग भी दर्शन को जेल से शिफ्ट करने और कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे. जेल अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए जहां दर्शन को बेंगलुरु जेल से, बल्लारी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं उनके साथ इस मामले के अन्य आरोपियों को भी कर्नाटक की अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया था.

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0