भोपाल/नई दिल्ली
दिल्ली में नई बीजेपी सरकार के तहत नौकरशाही में पहला बड़ा फेरबदल किया गया है। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है। यह फेरबदल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अधीन सेवा विभाग की ओर से किया गया। मधु रानी तेवतिया 2008 बैच की आईएएस हैं। उन्होंने पूर्व में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है।
कौन हैं मधु रानी तेवतिया
2008 कैडर की आईएएस मधु तेवतिया के पति आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह थे, जिनकी मध्य प्रदेश के मुरैना में खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। पहले ये भी अपने पति के साथ मध्य प्रदेश कैडर में ही तैनात थीं। पति का निधन होने के बाद उन्होंने कैडर बदलाव की अपील की थी। स्पेशल केस मानते हुए केंद्र सरकार ने मधु रानी तेवतिया के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कैडर चेंज करने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद इन्हें एमपी कैडर से AGMUT कैडर में शिफ्ट कर दिया गया था।
मुरैना में IPS पति की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी मौत
मुरैना जिले में 8 मार्च 2012 को आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी। आरोप है कि खनन माफिया ने जानबूझकर उन्हें कुचलकर मार दिया। इस सनसनीखेज वारदात की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। केंद्रीय एजेंसी ने जांच में पूरी घटना को हादसा बताया। हालांकि, जिस ट्रैक्टर ड्राइवर ने आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह को कुचला था, उसे दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी। खनन माफिया या राजनीतिक बिरादरी की संदिग्ध साजिश का कोई सबूत नहीं मिला था।
जनवरी 2013 में बदला गया था मधु रानी तेवतिया कैडर
जनवरी 2013 में 2008 बैच के आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया का कैडर बदल दिया गया। तेवतिया को पहले मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया था। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के अनुसार, 'मध्य प्रदेश सरकार और गृह मंत्रालय की सहमति से, केंद्र सरकार ने एक विशेष मामले के रूप में आईएएस डॉ. मधु रानी तेवतिया को मध्य प्रदेश कैडर से एजीएमयूटी कैडर में अंतर-कैडर स्थानांतरण को मंजूरी दी।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें