MY SECRET NEWS

पन्ना
पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक और मजदूर की किस्मत बदल दी है। सालों के प्रयासों के बाद पट्टाधारक नयापुरा निवासी प्रकाश कुशवाहा की किस्मत चमक गई है। उनको पटी स्थित उथली खदान से 17.11 कैरेट का उज्जवल हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख से ऊपर आंकी जा रही है। पट्टेधारक ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराया है।

मजदूर का कहना है कि उथली खदान में लंबे समय से अपनी किस्मत अजमा रहे थे, इस बार किस्मत ने अपना रंग बदला और हमें हीरा प्राप्त हो गया। वहीं अब हीरा विभाग इसे आने वाली बोली में नीलामी के लिये रखेगा।
 
बीते सप्ताह 4 करोड़ के हीरे हुए थे नीलाम
बीते दिनों हुई नीलामी में जिले के अंदर 4 करोड़ से ऊपर के हीरे नीलाम हुए हैं। पन्ना की रत्नगर्भा धरती से लोग रातो रात रंक से राजा बने हैं। वर्तमान समय में जिले के अंदर उथली खदान के पट्टे हीरा विभाग के द्वारा जारी किए गए हैं। इस रत्नगर्भा धरती ने हालही में अभी 6 कैरेट, 17 कैरेट व 32 कैरेट के बड़े हीरे लोगों को मिले हैं जो वर्तमान में हुई हीरा नीलामी में करोड़ों के बिके हैं।

हीरे की नीलामी से लोगों में विश्वास
हीरा कार्यालय में अब हीरे जमा करने का सिलसिला फिर से शुरू हुआ है और लोगों का विश्वास शासन के ऊपर बढ़ा है। जिस कारण से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिर से कुछ और बड़े हीरे व उनकी नीलामी जिला प्रशासन के द्वारा कराई जा सकती है।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0