MY SECRET NEWS

Govardhan Puja connects us with nature, all gods reside in cow: Govind Singh Rajput

  • जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन एवं गौ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री राजपूत
  • दिवारी गीत गाते हुए ढोलक की थाप पर खुद को नहीं रोक पाए खाद्य मंत्री, जमकर किया नृत्य

भोपाल। गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृतक धार्मिक संपन्नता का प्रतीक है । यह पूजन हमारा और प्रकृति का संबंध दिखता है। मध्यप्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा संपूर्ण प्रदेश में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ताकि नागरिकों को पुरातन परंपरा और संस्कृति से जोड़ा जा सके। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा एवं गौपूजा कार्यक्रम के दौरान आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन केंद्र रतौना में कही।


मंत्री राजपूत ने कहा कि गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजा पुरातन समय से होती आ रही है । भाजपा सरकार ने इसे शासकीय तौर पर पूरे प्रदेश में आयोजित कर लोगों के लिए पुरातन परंपराओं और हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य किया है। गौ माता में सभी देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा से सभी देवताओं की पूजा हो जाती है । उन्होंने कहा मध्यप्रदेश सरकार लगातार सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करके हमारी सनातनी परंपराओं और संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही है।इसी प्रकार से दशहरा पर शस्त्र पूजा आरंभ कराई गई । मंत्री राजपूत में कहा कि आचार्य विद्यासागर भगवान थे। उनके चरण जहां पड़े वहां का उद्धार होता रहा है ।आचार्य जी ने सागर के लिए बहुत कुछ दिया है आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर सागर के विकास की संबंध में आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि गोवर्धन पूजा अब शासकीय कार्यक्रम के रूप में पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है ताकि लोग हमारी परंपराओं से जुड़े आने वाली पीढ़ी को भी हमारी परंपराओं की जानकारी हो सके। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि हमारी संस्कृति में पेड़, पत्थर पहाड़ सभी पूजे जाते हैं गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति का अनुपम उदाहरण है

all gods reside in cow: Govind Singh Rajput

दिवारी गीत पर जनता के साथ खूब थिरके मंत्री

कार्यक्रम के दौरान खाद्य नागरिक का पूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिवारी गीत गाकर जमकर नृत्य किया ।मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस अंदाज से कार्यक्रम में शामिल सभी लोग अति उत्साहित हुए और सभी ने मंत्री राजपूत के साथ नृत्य करते हुए गोवर्धन पूजा को परंपरा अनुसार धूमधाम से मनाया मंत्री राजपूत ने सभी को दीपावली व गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी।

गौशाला में की गौ माता की विधि विधान से पूजा :

कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया ने गौशाला में पहुंचकर गौ माता की विधि विधान अनुसार तिलक रोरी लगाकर पूजन किया एवं रोटी खिलाई साथ ही गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौशाला प्रबंधन की तारीफ की ।जहां सुरक्षित एवं स्वस्थ गौ माता को आसरा मिला है। मंत्री राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यहां जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए वह पूरा करेंगे पानी की समस्या को लेकर समिति द्वारा बात कही गई थी जिस पर मंत्री राजपूत ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां पानी की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला गोपालन पशु संवर्धन समिति के सदस्यसहित संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत,कलेक्टर संदीप जी आर एवं जिला पंचायत सीईओ विवेक के.वी निगमायुक्त राजकुमार खत्री,एमआईसी सदस्य, पार्षदों सहित नगर के गणमान्य जन मौजूद थे।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0