अमरवाड़ा : 12वें राउंड में में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह 6 हजार वोटों से चल रहे आगे

अमरवाड़ा : 12वें राउंड में में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह 6 हजार वोटों से चल रहे आगे

Amarwada: In the 12th round, Congress candidate Dhiren Shah is leading by 6 thousand votes.

मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें भाजपा से कमलेश शाह, कांग्रेस से धीरन शाह और भारतीय गोंडवाना से प्रत्याशी हैं, वैसे तो 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला इन्हीं प्रत्याशियों के बीच बताया जा रहा है।

छिंदवाड़ा। एमपी के अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की काउंटिंग में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जारी है। अमरवाड़ा नया विधायक कौन होगा इसका फैसला आज हो जाएगा। पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई, सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की गई, जिसमें भाजपा आगे रही। कुल 20 राउंड की गिनती होनी है। 17 टेबल लगे हुए हैं। 12वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन्द्र शाह इवनाती लगभग 6763 वोट से आगे।

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें