MY SECRET NEWS

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता के बाद देश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को स्थापित करने, सामान्य व्यक्तियों को सार्वजनिक जीवन में सक्रिय बनाने के लिए प्रेरित करने जैसी सकारात्मक गतिविधियों में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने प्रदेश की राजनीति के साथ समाज और संस्कृति के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन को विस्तार देने और पारिवारिक स्तर पर राष्ट्रवादी विचारों के प्रसार में श्रद्धेय ठाकरे जी का योगदान अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्य-तिथि पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार स्थित उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण और नमन कर सभा को संबोधित कर रहे थे।

श्रद्धेय पटवा और श्रद्धेय ठाकरे के संस्मरण पर हो पुस्तक का प्रकाशन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि संगठन को स्थापित करने और उसे विस्तार देने की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनसामान्य पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा एवं कुशाभाऊ ठाकरे जी के सम्पर्क में आए और उनसे प्रेरित हुए। दोनों ही वरिष्ठजन ने व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को त्याग कर संगठन के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोनों वरिष्ठजन के साथ बिताए क्षणों, प्राप्त प्रेरणा और संस्मरण पर केन्द्रित पुस्तक प्रकाशित करने का विचार रखा। सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद श्री आलोक शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, श्री हितानंद शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री भगवानदास सबनानी सहित जन-प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धेय ठाकरे जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0