MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने चोरी के 48 महंगे मोबाइल फोन लेकर कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारी ने बताया कि इन चोरी किये हुए मोबाइल फोन को बांग्लादेश में बेचा जाना था। पुलिस ने बताया कि आरोपी 24 साल के अब्दुश को पश्चिम बंगाल में करीब 20 लाख रुपये के मोबाइल फोन ले जाने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया, जांच में सामने आया कि संगठित गिरोह दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में सक्रिय हैं, जो मेट्रो स्टेशन, बसों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में लोगों को निशाना बनाता है। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए मोबइल फोन को जल्दी में दिल्ली से बाहर तस्करी कर ले जाया गया, जिस कारण पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने इन मोबाइल को दो से तीन हजार रुपये में खरीदा और उन्हें पश्चिम बंगाल ले गए, जहां उन्हें ‘मॉडिफाई’ किया गया और उसके बाद बांग्लादेश में 8,000 से 10,000 रुपये प्रति फोन की दर से बेचा गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सलीमगढ़ बाईपास के पास जाल बिछाया और अब्दुश को चोरी किये गये 48 महंगे मोबाइल फोन की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि अब्दुश ने पूछताछ के दौरान पिछले 18 महीनों में 800 से ज्यादा चोरी के फोन की तस्करी करने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कबाड़ के काम करने वाले अब्दुश को समीर और सलीम नाम के लोगों ने अवैध व्यापार में फंसाया था।

अधिकारी ने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ अब उसके साथियों की पहचान करने और दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में फैले उसके नेटवर्क को खत्म करने के काम में जुटी है। उन्होंने बताया कि तस्करी के रास्तों का पता लगाने की जांच की जा रही है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0