अवधेश प्रसाद : भाजपा दगा कारतूस, फड़फड़ा रही: मिल्कीपुर में पूरी प्रदेश सरकार लगी है

अवधेश प्रसाद : भाजपा दगा कारतूस, फड़फड़ा रही: मिल्कीपुर में पूरी प्रदेश सरकार लगी है

 Awadhesh Prasad: BJP’s fake cartridge is fluttering: The entire state government is busy in Milkipur

  • ऐसे मंत्री चुनाव में उतरे जो खुद हारे

अयोध्या । मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा एक दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने शनिवार को सपा को औकात बताने की बात कही। मिडिया से बातचीत में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पिता और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा को दगा हुआ कारतूस बताया।

अवधेश प्रसाद का कहना है कि भाजपा यहां कुछ नहीं कर पाएगी। खाली कारतूस की तरह केवल फड़फड़ा रही है। इस हॉट सीट को लेकर सांसद क्या सोचते हैं, उनके लिए मुद्दे क्या हैं, बेटे को लड़ाने के लिए उनकी खास रणनीति क्या है? पढ़िए मिडिया के साथ उनकी सिलसिलेवार बातचीत…

और पढ़ें
उत्तर प्रदेश लेटेस्ट खबरें