बड़ामलहरा : 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुई आदिवासी महिला सरपंच और उनके पति

Badamalhara: Tribal woman sarpanch and her husband arrested red handed while taking bribe of Rs 15 thousand

छतरपुर: बड़ामलहरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामटोरिया में एक आदिवासी महिला सरपंच, बबली आदिवासी, और उनके पति सुनील आदिवासी को लोकायुक्त सागर टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस रिश्वत के मामले का खुलासा तब हुआ जब फरयादी महेंद्र प्रताप लोधी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके दादा के नाम पर स्वीकृत कपिलधारा कूप का 2 लाख 87 हजार रुपये का भुगतान अटका हुआ था। इस भुगतान के बदले महिला सरपंच ने 15 प्रतिशत राशि की मांग की थी।

Badamalhara: Tribal woman sarpanch

रिश्वत के दौरान छापेमारी
शुक्रवार सुबह, लोकायुक्त टीम ने सरपंच बबली के पति सुनील आदिवासी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। रिश्वत की रकम हाथ में लेकर सुनील आदिवासी को जब हाथ धुलवाए गए, तो उनके हाथ का रंग लाल हो गया, जिससे उनके ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि हुई। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोकायुक्त टीम की कार्यवाही
कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त सागर निरीक्षक रोशनी जैन, पीएस बेन और उनकी टीम ने सुनील आदिवासी को उनके घर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम ने मौके पर रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।


यह मामला प्रशासनिक भ्रष्टाचार और ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों में होने वाली अवैध मांगों को सामने लाता है। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है और कानून का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा।

छतरपुर मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें