MY SECRET NEWS

Bribery in inter-caste marriage scheme: Lokayukta catches clerk red-handed taking Rs 10,000 bribe

भोपाल। राज्य सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने मंगलवार शाम नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट स्थित जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-दो मनोज सोनी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी बाबू ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली दो लाख रुपये की राशि दिलाने के बदले हितग्राही से 50 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। सौदे के तहत पहले 20 हजार रुपये और काम पूरा होने के बाद 70 हजार रुपये लेने की डील तय हुई थी। बाद में पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपये पर सहमति बनी।

सिवनीमालवा के सिपुर निवासी 36 वर्षीय हितग्राही प्रवीण सोलंकी ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त भोपाल के एसपी कार्यालय में दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार मंगलवार शाम जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी के कार्यालय में पहुंचकर उसे रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त टीम ने मौके पर ही आरोपी को धर दबोचा।

इस कार्रवाई में डीएसपी बीएम द्विवेदी, डीएसपी अजय मिश्रा, निरीक्षक रजनी तिवारी सहित लोकायुक्त टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
यह घटना एक बार फिर सरकारी योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर सामने लाती है, जिससे आमजन को मिलने वाले लाभ पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0