रामटौरिया पंचायत: सचिव व रोजगार सहायक नहीं चाहते गांव का विकास हो ,सभी निर्माण कार्य पड़े अधूरे
Ramtauria Panchayat: Secretary and employment assistant do not want the village to develop, all construction work remains incomplete. बात करने पर लोगों को कर रहे गुमराह अमान राजपूत, संवाददाता, रामटौरिया रामटौरिया। जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामटौरिया के सचिव व रोजगार सहायक पर ग्रामीणों द्वारा मनमानी का आरोप लगाया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के सचिव राजेश सौर व रोजगार सहायक अग्निहोत्री की पंचायत में मनमानी के कारण हम सभी परेशान हैं।इनकी मनमानी इसलिए चरम पर हैं, क्योंकि सचिव राजेश सौर मुबई ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं और वे…