पूर्व डिप्टी सीएम को मिली धार्मिक सजा, साफ करना होगा जूते और झूठे वर्तन
पंजाब लेटेस्ट खबरें

पूर्व डिप्टी सीएम को मिली धार्मिक सजा, साफ करना होगा जूते और झूठे वर्तन

Former Deputy CM gets religious punishment, will have to clean shoes and false behavior अमृतसर ! पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने कड़ी सजा सुनाई है। बादल के साथ ही शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को भी सजा सुनाई गई है। इस सजा के तहत इसके तहत इन सभी लोगों को स्वर्ण मंदिर अमृतसर में ‘सेवादार’ के रूप में सेवा करने और जूठे बर्तनों और जूतों की सफाई करने का आदेश दिया गया है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने यह आदेश अकाल तख्त के ‘फसील’ (मंच) से सुनाया है। इस सजा…