एमपी के मुरैना में वंदेभारत एक्सप्रेस में जोरदार धमाका, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे रेल अफसर
Loud explosion in Vande Bharat Express in Morena, MP, created panic, railway officers reached the spot वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। मुरैना रेलवे के पास यह घटना हुई। वेल्डिंग बेल्ट वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया। मुरैना। वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुरैना रेलवे के पास यह घटना हुई। वेल्डिंग बेल्ट वंदे टकराने के बाद धमाका बताया जाता है कि वेल्डिंग बेल्ट वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना के बाद करीब 40 मिनट तक वंदे भारत एक्सप्रेस मुरैना…