वेटर पर चाकू से हमला, लूट लिए मोबाइल और रुपये
बिलासपुर चकरभाठा स्थित रेस्टोरेंट के वेटर और उसके साथियों को रोककर बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने चाकू से हमला किया। साथ ही उनके मोबाइल और छह हजार 800 रुपये लूट लिए। घायल वेटर ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चकरभाठा स्थित रेस्टोरेंट में करण प्रधान वेटर का काम करते हैं। रविवार की रात करीब एक बजे रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वे अपने दोस्त नितेश यादव और अमित पनरिया के साथ रूम पर जा रहे थे। वे पैदल चिचिरदा मोड़ के पास पहुंचे…