ठेकेदार और इंजीनियर की चली दबंगई तो नगर में बिना मापदंड के बनाई जा रही है रोड ?
अनूपपुर नगर पालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा टेंडर कर नगर पालिका के वार्डों में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है! यह निर्माण शिव महिमा कंट्रक्शन रीवा की एक कंपनी ने इसका टेंडर डालकर इस रोड को बनवा रही है !रोड का निर्माण तो किया जा रहा है !मगर नियम और कानून को दरकिनार कर रोड का निर्माण किया जा रहा है! रोड के निर्माण में ना तो मापदंड का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही टेंडर के रूल्स के अनुसार इसका निर्माण भी नहीं किया जा रहा है! यह रोड रात के अंधेरे में सीसी रोड…