MY SECRET NEWS

नईदिल्ली

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अब बोर्ड ने आन्सर बुक ऑनलाइन फोटोकॉपी, मार्क्स वेरीफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर हाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपने अंकों से असन्तुष्ट छात्र मार्क्स वेरीफिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

12वीं सप्लीमेंट्री में 29.78% स्टूडेंट्स पास

सीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए कुल 1,31,396 छात्रों से आवेदन किए थे।  जिसमें से 1,27,473 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 37, 957 विद्यार्थियों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा पास की है। लकड़ियों का पासिंग पर्सेंटेज 33.47% और लड़कों का 27.90% रहा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

    सबसे पहले सीबीएसई के ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं।
    रिजल्ट के पोर्टल पर क्लिक करें।
    कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
    रोल नंबर, स्कूल कोड और अन्य जानकारी दर्ज करें।
    स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। अपने मार्क्स चेक करें।
    रिजल्ट को डाउनलोड करके सेव करलें।
    भविष्ट के संदर्भ में छात्र रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

मार्क्स वेरीफिकेशन और मुनर्मूल्यांकन का नोटिस जारी

12वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट नोटिस होने के बाद सीबीएसई ने छात्रों के लिए 3 सुविधाएं शुरू की है। जो भी परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम से असन्तुष्ट हैं, वे अंक सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं। मार्क्स वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई करने उम्मीदवारों को आन्सर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। वे रि-वैल्यूएशन के लिए भी आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड ने शेड्यूल, फीस और गाइडलाइंस जारी की दी है।
आवेदन तिथि और शुल्क

मार्क्स वेरीफिकेशन

    आवेदन तिथि- 6 अगस्त से 7 अगस्त 2024
    शुल्क 500 रुपए प्रति विषय

ऑनलाइन आन्सर बुक फोटोकॉपी

    आवेदन तिथि- 13 अगस्त
    शुल्क- 700 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका

रि-वैल्यूएशन

    आवेदन तिथि- 17 अगस्त 2024
    शुल्क- 100 रुपए प्रति प्रश्न

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0