MY SECRET NEWS

Chaos in Gwalior Municipal Corporation, chairman and BJP councillor face to face, near dismissal

ग्वालियर। नगर निगम परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान निगम अध्यक्ष मनोज सिंह तोमर और बीजेपी पार्षद मोहित जाट के बीच तीखी बहस हो गई। हालात इतने बिगड़े कि अध्यक्ष ने मोहित जाट को सदन से बर्खास्त करने और संभाग आयुक्त से पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने तक की चेतावनी दे डाली। बीजेपी पार्षद मोहित जाट का कहना है कि, “हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन हमारी बात सुनी ही नहीं जा रही। हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।” वहीं निगम अध्यक्ष मनोज सिंह तोमर ने पलटवार करते हुए कहा, “बार-बार हंगामा करने वाले पार्षद अधिकारियों का समय बर्बाद कर रहे हैं, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं और आसंदी का अपमान कर रहे हैं।” बैठक में बढ़ते विवाद को देखते हुए माहौल काफी गरमाया और परिषद में अव्यवस्था का माहौल बन गया।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0