Chhatarpur: Kishangarh police station uncovered a theft from a house in village Kupi – 3 thieves arrested.
- सोने चांदी के आभूषण, प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन एंड्राइड मोबाइल, कुल संपत्ति करीब 7 लाख रुपए बरामद
छतरपुर ! थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुपी में माह सितंबर में फरियादी रामाधीन यादव के घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना किशनगढ़ में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा प्रकरण की मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही थी एवं आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था।
एकत्रित साक्ष्य एवं जानकारी के अनुसार क्षेत्र में मूवमेंट संबंधित जानकारी एकत्र की गई। चोरी के दौरान संदेहियों का आपसी संपर्क पाया गया।
संदेही से पूछताछ की गई। योजना बद्ध तरीके से साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी में सम्मिलित तीन आरोपी

- रविकांत यादव पिता राजू यादव निवासी ग्राम देवरा थाना किशनगढ़
- शैलेंद्र यादव पिता मुन्ना लाल यादव निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना ओरछा रोड
- प्रदीप सोनी पिता प्रेम नारायण सोनी निवासी ग्राम देवरा थाना किशनगढ़
को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उनके पास से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण हार, झुमकी, हाफ पेटियां, बिछिया, पायल, चूड़ियां सहित विभिन्न प्रकार के आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त तीन एंड्राइड मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल कुल संपत्ति कीमत 7 लाख रुपए बरामद की गई। विधिवत कार्यवाही की जा रही है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले एवं एसडीओपी बिजावर अजय रिटोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी ईसानगर उप निरीक्षक मनोज गोयल, थाना प्रभारी पिपट उप निरीक्षक राहुल तिवारी, थाना बिजावर से उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, चौकी प्रभारी कुपी सहायक उप निरीक्षक जगदीश शिवहरे एवं साइबर टीम की भूमिका रही।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र











