सीएम ने सौराष्ट्र के जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, द्वारका में एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत

सीएम ने सौराष्ट्र के जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, द्वारका में एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत

अहमदाबाद
 गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। सौराष्ट्र में आने वाले देवभूमि द्वारका में एक मकान धराशायी होने तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में सात लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है। गुजरात के सौराष्ट्र और सूरत से लगे जिले में ज्यादा बारिश हो रही है। इसके चलते सूरत, नवसारी, भरूच और वलसाड में आज स्कूल-कालेज बंद हैं। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया था। मौसम विभाग ने 24 जुलाई को सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार से आईएमडी ने दक्षिण गुजरात में आने वाले सूरत, नवसारी, वलसाड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

11 इंच तक बारिश
पिछले 24 घंटो में राज्य की 35 तहसील में 4 से 11 इंच तक हुई बरसात, सबसे ज्यादा सूरत के उमरपाड़ा में 11 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। सुबह के 2 घंटे में ही राज्य की 120 तहसीलों में 2 इंच तक बरसात हुई थी। सूरत में खाड़ी के करीब वाले निचले इलाके अभी भी जलमग्न हैं। इसके चलते लोगों से बिना जरूरी काम के घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। सौराष्ट्र के कच्छ और जूनागढ़ जिलों में बाढ़ में मवेशियों के बहने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है।

पाेरबंदर जलमग्न, द्वारका में टूटा रिकॉर्ड
सौराष्ट्र में पोरबंदर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। इसके चलते कई दशक बाद पोरबंदर को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जूनागढ़ की माणावदर तहसील में हालात खराब हो गए हैं, तो वहीं देवभूमि द्वारका जिले में वर्षा ने 30 सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है। 31 इंच बारिश कुल औसत वर्षा की तुलना में पिछले 5-6 दिनों में 50 इंच बारिश हो चुकी है। देवभूमि द्वारका के कलेक्टर जी.टी. पंड्या ने सीएम को बताया कि जिले में पानी में फंसे 23 लोगों को सुरक्षित बाहर लाया गया है। प्रभावितों को शेल्टर हाउस में भोजन और स्वास्थ्य सहित हर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

IMD ने 28 जुलाई तक जारी किया अलर्ट
गुजरात में भारी और लगातार बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान को 28 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले आईएमडी ने 25 जुलाई को सुबह 8:30 तक का अनुमान जारी किया था। 25 जुलाई को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, पोरबंदर और जूनागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट है, इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, डांग, तापी, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, द्वारका, गिर सोमनाथ और दीव को संभावित भारी बारिश के लिए पीली चेतावनी के साथ चिह्नित किया गया है।

27 जुलाई को रुकेगी बारिश
आईएमडी ने 26 को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उन्हें ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, डांग, तापी, सुरेंद्रनगर, जामनगर, अमरेली, भावनगर, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव के लिए संभावित भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 27 जुलाई को थोड़ी राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के 27 जुलाई को जूनागढ़, नवसारी और वसलाड को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। 28 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका के साथ नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली और भावनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट है। पंचमहल, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी और अमरेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

देश दुनिया