Delhi Elections 2025:3 करोड़ से सीधा 96 करोड़… 5 साल में बढ़ी प्रवेश वर्मा की संपत्ति, आप ने उठाए सवाल

Delhi Elections 2025:3 करोड़ से सीधा 96 करोड़… 5 साल में बढ़ी प्रवेश वर्मा की संपत्ति, आप ने उठाए सवाल

pravesh verma movable assets increased from rs 3 20 crore to rs 96 50 crore aap raised questions

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पोस्टर वॉर के बाद अब आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। आप ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए है। उनकी संपत्ति बीते 5 सालों में इतनी तेजी से बड़ी है कि जितना कोई बड़े बिजनेसमैन के व्यापार में ग्रोथ नहीं होती है।

5 साल में चल संपत्ति 3.20 करोड़ से पहुंची 96.50 करोड़
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग में दिया गया शपथ पत्र वर्मा का शपथ पत्र कहता है कि बीते पांच साल में उनकी संपत्ति तीन करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ हो गई है। आप ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी वर्मा के पास आय बढ़ाने का क्या जादू है, इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए।
यह भी पढ़ें

संपत्ति 2915 प्रतिशत का हुआ इजाफा
आप ने कहा कि प्रवेश वर्मा की चल संपत्ति जो 5 साल पहले 3 करोड़ 20 लाख की थी। अब यह बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख पहुंच गई है। इसमें 2915 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा भाजपा के आदर्श नेता हैं। इनका एफिडेविट 18 अप्रैल 2019 का है, जब यह लोकसभा के लिए चुनाव लड़े थे। उसके बाद जनवरी 2025 का इनका दूसरा एफिडेविट सत्यापित है कि उनके पास कितनी संपत्ति है, चल-अचल और कितनी इनकी वार्षिक कमाई है।

नई दिल्ली लेटेस्ट खबरें