MY SECRET NEWS

जालोर/सांचौर.

जिले में रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के रानीवाड़ा-मालवाड़ा रोड पर शुक्रवार देर रात तेज गति से अनियंत्रित कार ओवरब्रिज से टकरा गई, जिसमें एक दर्दनाक हादसा सामने आया। इसमें असंतुलित होकर एक कार पुलिया से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई, जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पशु को बचाने के चक्कर में तेज गति से कार अनियंत्रित हो गई। ऐसे में ओवरब्रिज से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, घटना करीब रात एक बजे के आसपास की बताई जा रही है, जिसमें नीलगाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा सामने आया। रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के वणधर गांव निवासी राजू सिंह रानीवाड़ा से जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान रानीवाड़ा मालवाड़ा रोड पर ओवरब्रिज पुलिया पर अचानक पशु को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई, जिसमें कार चालक राजू सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इधर, टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद कार में लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। पुलिस एवं एंबुलेंस कर्मियों ने मशक्कत के बाद कार चालक राजू सिंह को कर से बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल रानीवाड़ा लाया गया। घटना में कार चालक राजू सिंह की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजू सिंह रानीवाड़ा से जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अचानक पशु के आने से बचने के चक्कर में कार असंतुलित होकर पुलिया से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को घटना की सूचना दी, पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सुपुर्द किया जाएगा।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0