पनीर फैक्ट्री पर EOW का छापा, 25 सदस्यीय टीम कर रही जांच

पनीर फैक्ट्री पर EOW का छापा, 25 सदस्यीय टीम कर रही जांच

EOW raids paneer factory, 25 member team investigating

सीहोर ! जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पीपलियामीरा गांव में स्थित पनीर फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू टीम ने छापामार कार्रवाई की है. टीम में 20 से 25 सदस्य हैं, जो जांच पड़ताल कर रहे हैं. ईओडब्ल्यू अफसरों की टीम करीब 10 से 12 गाडिय़ों के काफिले के साथ आई हैं. फैक्ट्री के बाहर पुलिस बल तैनात है, जबकि अंदर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है.

बता दें ग्राम पिपलियामीरा में स्थित जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में आज बुधवार की सुबह ईओडब्ल्यू ने छापामार कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू के अफसर 10 से 12 गाडिय़ों के काफिले के साथ आए हैं. इस टीम में करीब 20 से 25 सदस्य बताए जा रहे हैं. फैक्ट्री आते ही टीम के अफसर फैक्ट्री के अंदर चले गए, जबकि बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. बता दें कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री को सील भी किया गया था.

फैक्ट्री मालिक के घर भी छापा
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक के सीहोर क्रिसेंट रेसिडेंसी स्थित घर पर भी छापा मारा है, यहां भी ईओडब्ल्यू की टीम के करीब 8 से 10 सदस्य पहुंचे हैं. फिलहाल फैक्ट्री और मालिक के घर पर कार्रवाई जारी है. बता दें सीहोर स्थित गायत्री पनीर फैक्ट्री में दूध से कई तरह की चीजें बनती है, जिसमें पनीर, आईस्क्रीम अन्य पदार्थ. खास बात यह है कि इस फैक्ट्री से प्रोडेक्ट की विदेशों में भी सप्लाई की जाती है.

मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें सीहोर