Farmers angry with the shortage of fertilizers again took to the streets, protesting by blocking the Satna-Panna road
सतना ! उर्वरक की उपलब्धतता को लेकर किए जाने वाले दावे उस वक्त थोथे नजर आने लगे जब टोकन नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सतना-पन्ना राजमार्ग को बाधित कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. हलांकि प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के चलते किसानों ने राजमार्ग छोड़ दिया. लेकिन इसके बावजूद भी टोकन लेने के लिए खासी मारमारी देखने को मिली.
हर रोज की तरह सोमवार की सुबह भी सतना-पन्ना राजमार्ग पर स्थित कृषि अभियंाङ्क्षत्रकी कार्यालय परिसर में सैकड़ों किसान एकत्रित थे. कार्यालय खुलने पर उर्वरक के लिए किसानों को टोकन बांटा जाने लगा. लेकिन कुछ समय बाद ही उस वक्त गतिरोध पैदा हो गया जब टोकन समाप्त हो जाने की बात कहते हुए किसानों को वहां से लौटाया जाने लगा. यह देख वहां पर मौजूद किसानों के बीच आक्रोशि पनपने लगा. किसानों को कहना था कि सोमवार को जिन किसानों को टोकन मिले उन्हें यह जानकारी दी गई कि अगली रैक के सतना पहुंचने पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं अब टोकन बांटना भी बंद कर दिया गया. देखते ही देखते आक्रोशित किसान मुख्य मार्ग पर पहुंच गए. जहां पर उन्होंने मार्ग को बधित करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन पुलिस की समझाइस नाकाम होने के बाद एक बार फिर से एसडीएम रघुराज नगर राहुल सिलाडिय़ा मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ चर्चा शुरु की. एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने सडक़ छोड़ दी और वापस जाकर लाइन में लग गए. जिसके बाद किसानों को टोकन बांटे जाने की प्रकिया फिर शुरु हुई. एसडीएम कुछ देर तक वहीं खड़े रहे और व्यवस्था की निगरानी के साथ-साथ किसानों को टोकन लेने की प्रकिया समझाते रहे.
राज्यमंत्री को लौटना पड़ा
उर्वरक की समस्या से परेशान किसान जब सतना-पन्ना राजमार्ग को बाधिक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का काफिला वहां से गुजरा. जाम के बीच राज्यमंत्री का वाहन भी फंस गया. जिसे देखते हुए राज्यमंत्री ने कुछ किसानों को बुलाया और वाहन में बैठे-बैठे ही उनसे चर्चा की. राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि एसडीएम द्वारा उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. जिसके बाद किसान वहां से लौट गए. लेकिन सामने रास्ता खुलता न देख राज्यमंत्री को यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा. वहीं मार्ग बाधित होने के चलते एंबुलेंस व स्कूली वाहन समेत कई अन्य वाहनों के पहिए थमे रहे.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र