नरवाई जलाने पर 7 किसानों पर FIR: किसानों लगभग ने 50 एकड़ की फसल में लगाईं थी आग; जांच के बाद कार्रवाई

FIR against 7 farmers for burning stubble: Farmers had set fire to crops of about 50 acres; action after investigation

छिंदवाड़ा । अमरवाड़ा थाने में नरवाई जलाने के मामले में 7 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 3 अप्रैल को किसानों द्वारा लगाई गई आग से लगभग 50 एकड़ में खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल जल गई थी।

थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि जिले में नरवाई जलाने पर 21 मार्च से प्रतिबंध लगा हुआ है। किसानों ने शुरू में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का बहाना बनाया, लेकिन राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम की जांच में पाया गया कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।

इन 7 किसानों पर FIR

जिन किसानों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें नारायण लोधी, मोतीलाल साहू, ओमप्रकाश साहू, अजय साहू, दीनदयाल साहू, श्याम सिंह राजपूत और शक्ति नारायण राजपूत शामिल हैं। सभी अमरवाड़ा के निवासी हैं।

घटना के बाद राजस्व विभाग और हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा बनाया। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर की मदद लेनी पड़ी। प्रशासन ने मामले की शिकायत पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है।

Leave a Comment