MY SECRET NEWS

For the first time in Amla, a condolence meeting was organised to remember the departed friends.

  • बिछड़े दोस्तों की कमी पाकर झलके लोगों के आसू। दोस्तों को सभी ने दी भावभीनी श्रद्धांजली।
  • संगीत मय आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति।
  • मंचासिन वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना कर डाला प्रकाश।

हरिप्रसाद गोहे
आमला। बीती रात नगर के रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित हवाई पट्टी इलाके में बिछड़े साथियों को याद करने श्रद्धांजलि सभा एवं वर्षाभिनंदन मिलन समारोह का आयोजन कार्यक्रम के सूत्रधार के के श्रीवास्तव, सोनू समुद्र के सफ़ल एवं कुशल मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया था।

आपको बता दे उक्त आयोजित कार्यक्रम रेल्वे सेवानिवृत इंजीनियर के के श्रीवास्तव के संयोजन में क्षेत्र में प्रथम बार आयोजित कर नई अभिनव पहल की शुरुआत की गई। कार्यक्रम कि उपस्थित जानों ने सराहना कर आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कि।

वहीं श्रीवास्तव ने बताया आयोजन आगे भी आयोजित किए जाने कि बात कह कार्यक्रम में उपस्थित जानों का शब्द गुच्छ से धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2025 में बिछड़े साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं स्थानीय गायक कलाकारों के लिए वर्षाभिनंदन कार्यक्रम के मौके पर गीतों से सुसज्जित मंच सांझा करना था।

इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, गीत संगीत से जुड़े स्थानीय कलाकारों ने पहुंच कार्यक्रम को सफ़ल बनाया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अपनो से बिछड़े साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। बाद गीत संगीत के उभरते कलाकार सोनू समुंदरे के मार्गदर्शन में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन मंच संचालक रंजीत गोहे अकेला के नेतृत्व में शुरू हुआ जो रात दस बजे तक चलता रहा।

कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति में सोनू समुंदरे एवं संजू साकरे की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया वहीं अन्य उपस्थित कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान मौजूद वक्ताओं ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बिछड़े हुये साथियों को याद किया इस दौरान लोगों की आंखें भर आई थी। वहीं लोगों ने आयोजित कार्यक्रम को सफ़ल बताकर आयोजन की सराहना की। इस मौके पर प्रमुख रुप से के के श्रीवास्तव, प्रकाश डाफने, सोनू समुंदरे, सतीश पाल, रविकांत डाफ़ने, मनोज विश्वकर्मा,अशोक नागले, पवन मिश्रा,राजेंद्र ढोलकर, रमेश बेले, कन्हैयालाल तायवाड़े, पार्षद पदमा विजय अतुलकर, पियूष श्रीवास्तव,हरिप्रसाद गोहे, गोपाल सिसोदिया, सुनील जरिया, मुन्ना भाई बृजेश मोरले, लल्लू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0